हमीरपुर:कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्वाहल के वार्ड नंबर एक का कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. डीसी हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत स्वाहल के वार्ड नंबर एक के गांव अपर मझोट में हमीरपुर-टौणी देवी वाया काले अंब सड़क की दाईं ओर अजय कुमार के घर से लेकर विजय कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति और वाहन बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों और वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इस क्षेत्र में कर्फ्यू में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है.