भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. सुनैहल व सीर खड्ड में आई बाढ़ से किसानों की भूमि का कटाव होने से काफी नुकसान हुआ है. मंगलवार सुबह तीन बजे से चार बजे तक एक घंटा हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र की सुनैहल, सीर, चैंथ और ज्वोठी खड्ड उफान पर है.
बरसात के मौसम में पहली बार इन खड्डों में भारी पानी आने से बाढ़ जैसी नौबत आ गई है. सीर खड्ड के किनारे करीब तीन करोड़ रुपए से 40 गांवों के लिए बन रही कड़ोहता उठाऊ पेयजल योजना के निर्मित कुएं तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इससे कुएं को भी नुकसान पहुंचने की संभावना बन गई है.
इसी तरह सुनैहल खड्ड पर बने दो जिलों बिलासपुर और हमीरपुर को जोड़ने वाले पुल के पास भूमि कटाव होने से पुल को खतरा हो गया है. खड्ड में आए भारी पानी से पुल की नींव भी निकल गई है. इसके अलावा निरंकारी सत्संग भवन जाहू के सामने सौर ऊर्जा प्लांट की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर एक माह पहले सरकार द्वारा लगाई गई स्प्रे अर्थात सपार भी टूट गई हैं.