हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HAMIRPUR: पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बने एसके कौड़ा, देशराज वरवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

By

Published : Oct 12, 2021, 6:36 PM IST

पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का अधिवेशन एनजीओ भवन हमीरपुर में एलएस मस्ताना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. नवनिर्वाचित प्रधान एसके कौड़ा ने कहा कि सुंदरनगर में लगभग तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने पेशनर्ज द्वारा आयोजित अधिवेशन में यह आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही जेसीसी का गठन करके व शीघ्र बैठक बुलाकर पेंशनर्ज की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उपरोक्त आश्वासन झूठे ही प्रतीत हुए, जोकि बुजुर्गों का अपमान है.

SK Kauda became the head of Pensioners Welfare Association Hamirpur
फोटो.

हमीरपुर:पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का अधिवेशन एनजीओ भवन हमीरपुर में एलएस मस्ताना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. बैठक का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया. जिला कार्यकारिणी का सर्वसहमति से गठन किया गया. इसमें एसके कौड़ा को प्रधान, देशराज वरवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोहर लाल कानूनगो को महासचिव, विजय जंबाल को वित्त सचिव, एलएस मस्ताना को संरक्षक और केके खन्ना को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है.

नवनिर्वाचित प्रधान एसके कौड़ा ने कहा कि सुंदरनगर में लगभग तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने पेशनर्ज द्वारा आयोजित अधिवेशन में यह आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही जेसीसी का गठन करके व शीघ्र बैठक बुलाकर पेंशनर्ज की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उपरोक्त आश्वासन झूठे ही प्रतीत हुए, जोकि बुजुर्गों का अपमान है.

इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल हमीरपुर में वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा की जा रही है, वह अंतयंत दुखदायी है. पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि वे अस्पताल में अव्यवस्था फैली है उसे जल्द से जल्द सुधार जाए और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिलवाया जाए. इसके अलावा जलशक्ति विभाग के समीप जो बस स्टाफ था, जिसे अब ट्राला यूनियन के पास बदल दिया गया है. उसे पहले की भांति जलशक्ति विभाग के नजदीक ही स्थानांतरित किया जाए, ताकि बुजुर्ग महिलाएं व बच्चों को असुविधा का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढे़ं-बलद्वाड़ा के चौक स्कूल में आए कोरोना के 10 नए मामले, 4 छात्र और 6 अध्यापक हुए संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details