हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में गोलगप्पे बेचने वाले को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बुधवार को सीटू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एसडीएम चिरंजीलाल को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
सीटू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गोलगप्पे बेचने वाले को थप्पड़ मारने के मामले में सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा आरोप लगाया है कि घटना के बाद रेहड़ी फड़ी यूनियन के सदस्यों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति खौफ पैदा हो गया है. हालांकि ज्ञापन सौंपने के दौरान स्थानीय एसडीएम चिरंजीलाल ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.