हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोलगप्पे बेचने वाले व्यक्ति से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, एसडीएम के पास पहुंचा मामला - गोलगप्पे बेचने वाले व्यक्ति से मारपीट के मामले

नगर परिषद हमीरपुर में गोलगप्पे बेचने वाले को थप्पड़ मारने का मामला एसडीएम ऑफिस तक पहुंच गया है. दरअसल सीटू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय एसडीएम चिरंजीलाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

situ workers meet SDM hamirpur
सीटू कार्यकर्ता

By

Published : Nov 27, 2019, 6:19 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में गोलगप्पे बेचने वाले को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बुधवार को सीटू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एसडीएम चिरंजीलाल को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

सीटू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गोलगप्पे बेचने वाले को थप्पड़ मारने के मामले में सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा आरोप लगाया है कि घटना के बाद रेहड़ी फड़ी यूनियन के सदस्यों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति खौफ पैदा हो गया है. हालांकि ज्ञापन सौंपने के दौरान स्थानीय एसडीएम चिरंजीलाल ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वीडियो

सीटू यूनियन हमीरपुर सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में सदर थाना पुलिस को शिकायत सौंपी गई है, लेकिन अभी तक अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रेडी फड़ी यूनियन के सभी सदस्य लामबंद होकर प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि पिछले दिनों एक गोलगप्पे बेचने वाले ने नगर परिषद हमीरपुर के एक अधिकारी पर मारपीट करने और पत्नी का अपहरण करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने गोलगप्पे वाले द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details