हमीरपुर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के मैथेमेटिकल एंड सांइटिफिक कंप्यूटरिंग विभाग ने बुधवार को मैटलैब एप्लीकेशन के इंजीनियरिंग और विज्ञान में अनुप्रयोग पर एक शॉर्ट टर्म कोर्स (short term course in NIT Hamirpur) शुरू किया. एक सप्ताह तक चलने वाली इस कार्यशाला में डॉ. सुबित कुमार जैन ने उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी, विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक कुमार गिरि आईआईटी कानपुर के रजिस्ट्रार, डीन और संकाय सदस्यों का स्वागत किया.
एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगी और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए एक्सपर्ट बनाएगी. इस कार्यशाला में विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और उद्योगों जैसे मैथवक्र्स इंक आदि के विशेषज्ञ इंजीनियरिंग और साईंस की विभिन्न धाराओं में मैटलैब प्रोग्रामिंग और इसके टूलबॉक्स के क्षेत्रों में विभिन्न विषयों पर वार्तालाप करेंगे.
प्रो. अवस्थी ने यह भी कहा कि एनआईटी हमीरपुर ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बीटेक में मल्टी एंट्री और मल्टी एग्जिट जैसे विकल्पों को लागू किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की स्थापना की जाएगी, ताकि छात्र अर्जित क्रेडिट का लाभ उठा सकें और बीटेक प्रोग्राम में मेजर और माइनर की अवधारणाओं के साथ विशेषज्ञता शुरू की जाएगी.