हमीरपुर: जिला के नादौन थाना के एसएचओ नीरज राणापर 25000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम जब एसएचओ को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची तो वह वहां से फरार (SHO absconding in bribery case) हो गया. रिश्वत लेने के बाद एसएचओ ने भागने के लिए विजिलेंस की टीम पर गाड़ी तक चढ़ाने का प्रयास कर दिया. खतरे को देखते हुए विजिलेंस की टीम ने गाड़ी को तो रास्ता दे दिया, लेकिन एसएचओ की धरपकड़ के लिए प्रयास लगातार जारी है. विजिलेंस थाना हमीरपुर (Vigilance Police Station Hamirpur) के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि मामले में टीम छानबीन कर रही है. आरोपी एसएचओ ने 25000 रुपए की रिश्वत ली है और जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी कोशिश की और मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक मंडी निवासी सुखदेव ने विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने एक मामले में एसएचओ नादौन थाना नीरज राणा पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम की तरफ से ट्रैप लगाया गया. ट्रैप के मुताबिक शिकायत करने वाले व्यक्ति ने मांगी गई रिश्वत की राशि एसएचओ नीरज राणा को सौंपी. इसके बाद योजना के मुताबिक विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम ने बेला के समीप एसएचओ को पकड़ने के लिए प्रयास किया.
एसएचओ के को रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने के लिए टीम पर गाड़ी तक चढ़ाने का प्रयास कर दिया. जान बचाने के लिए टीम ने अपनी गाड़ी को साइड में कर लिया. बताया जा रहा है कि रिश्वत ली गई ₹25000 की राशि को भी आरोपी एसएचओ अपने साथ ही ले गया है और विजिलेंस थाना टीम इसकी रिकवरी नहीं कर पाई है.टीम ने बाद में एसएचओ का पीछा किया और इस गाड़ी को क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल के समीप बरामद किया है. हालांकि आरोपी एसएचओ टीम की पकड़ में नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:मंडी में पीएम मोदी की रैली में जुटेंगे एक लाख कार्यकर्ता, हिमाचल वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात: CM
दुधारू मवेशियों को पठानकोट ले जाने की अनुमति की एवज में मांग रहा था रिश्वत: विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता मंडी निवासी शिव सिंह ने आरोप लागाया कि एसएचओ नादौन ने दुधारू पशुओं मवेशियों को पठानकोट लेने जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी. शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली. इसी बीच जब विजिलेंस की टीम उसे दबोचने लगी तो वह एकदम अपनी कार में बैठ गया. जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. एसएचओ को पकड़ने के लिए जिला से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि मामले में टीम छानबीन कर रही है. आरोपी एसएचओ ने 25000 रुपए की रिश्वत ली है और जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी कोशिश की है और मौके से फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी: जेष्ठ मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में नवाया शीश