हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सावन महीने के पहले सोमवार को हमीरपुर के देवालय में पहुंचे श्रद्धालु, बाहर से ही किए भगवान के दर्शन - ऐतिहासिक शिव मंदिर

हमीरपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार को पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही मंदिर में हवन यज्ञ करवाया गया. मंदिर में पहली बार सावन की पहले सोमवार को श्रदालु नहीं थे. कोरोना महामारी के चलते मंदिरों के कपाट श्रदालुओं के लिए पिछले चार महीनों से बंद हैं.

Shiv temple hamirpur closed
शिव मंदिर हमीरपुर

By

Published : Jul 20, 2020, 4:26 PM IST

हमीरपुर:कोरोना महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं प्रदेश में भी कोरोना को लेकर सख्त हिदायतें दी गई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंदिरों को बंद किया गया है. जिला हमीरपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार को पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही मंदिर में हवन यज्ञ करवाया गया.

मंदिर में पहली बार सावन की पहले सोमवार को श्रदालु नहीं थे. कोरोना महामारी के चलते मंदिरों के कपाट श्रदालुओं के लिए पिछले चार महीनों से बंद हैं. ऐसे में शिव मंदिर हमीरपुर में पिछले साल की तरह इस बार भक्त भगवान के दर्शन करने नहीं आ पाए.

वीडियो रिपोर्ट

सावन में काफी तादाद में श्रदालु शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते थे. इस बार कोरोना महामारी के चलते शिव भक्त घरों में या फिर गांव के छोटे-छोटे मंदिरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की है. मंदिर के पुजारी लेखराज ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर नहीं खोला गया है लेकिन फिर भी लोग भगवान शिव के दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. लोगों को बाहर से ही वापस भेजा जा रहा है. मंदिर के दरवाजे से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए हिदायत दी जा रही है.

बता दें कि सावन महीने के सोमवार का भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे. सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पूरा-पूरा दिन उमड़ी रहती थी लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी शिवालय सूने पड़े हुए हैं. मंदिरों को इस बार विशेष तौर पर पहले की तरह सजाया भी नहीं गया है. शिव भक्त चाहकर भी मंदिरों में शंकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details