हमीरपुर: प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद प्रसिद्ध श्री शनिदेव मंदिर लंबलू में कमेटी और प्रशासन ने मंदिर कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार के दिशा-निर्देशों पर 10 सितंबर से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. लेकिन श्री शनिदेव मंदिर में मुख्य कार्य दान तोला नहीं हो सकेगा.
श्री शनिदेव मंदिर लंबलू हमीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विख्यात है हमीरपुर जिला के अलावा प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं प्रशासन की तरफ से मंदिर कमेटी के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों के अनुसार ही श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करवाए जाए. इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
सेनेटाइज किया जा रहा मंदिर परिसर
मंदिर परिसर में सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे कर्मचारी देशराज का कहना है कि वह लगातार इस कार्य को कर रहे हैं. मंदिर खुलने के बाद चार अन्य कर्मचारी भी उनके साथ इस कार्य को करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशों पर निरंतर यह कार्य किया जा रहा है.
मंदिर से दूर रखने होंगे जूते-चप्पल
मंदिर के पुजारी विपिन शर्मा का कहना है कि मंदिर में दान तोला इत्यादि नहीं किया जाएगा इस बाबत गाइडलाइन प्रशासन की तरफ से मिली है उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अपने जूते-चप्पल गाड़ियों में ही रखने होंगे इसके अलावा मंदिर में सामाजिक दूरी के नियम का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
सरकार के निर्देशों को करना होगा पालन
मंदिर के ट्रस्टी देशराज शर्मा का कहना है कि मंदिरों को खोला जाना वाजिब है. लोगों को सामाजिक दूरी के नियम और सरकार के दिशा निर्देशों का इस दौरान पालन करना होगा. मंदिरों के साथ ही बाजारों में भी आवाजाही बढ़ेगी ऐसे में व्यापार को भी लाभ मिलेगा. लेकिन इस दौरान बाजारों में भी लोगों को नियमों का पालन करना होगा.
लोगों को बरतनी होगी सावधानी
लंबलू बाजार के दुकानदार बिमल कुमार का कहना है कि दुकानदारों को मंदिरों के खुलने से फायदा पहुंचेगा है. लेकिन उन लोगों को इस दौरान नियमों का ध्यान रखना होगा. कोरोना के केस लगातार जिला में बढ़ रहे हैं ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो जाता है.
आपको बता दें कि मंदिरों के खुलने से जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाएगा. वहीं बाजारों में भी ग्राहकों की आवक बढ़ जाएगी ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो जाता है. व्यवसाय को भी इससे लाभ मिलेगा लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लापरवाही भारी पड़ सकती है. ऐसे में दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को भी सावधानी बरतना जरूरी है.