हमीरपुर: शहीद स्मारक को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन हमीरपुर की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है.
'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल हमीरपुर में सैनिक वेलफेयर बोर्ड (Sainik Welfare Board in Hamirpur) की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके परिवारों और वीरवधुओं ने भाग लिया और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुईं और कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मनोज राणा ने की.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सारे देश में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में प्रदेश भर में सबसे अधिक संख्या सैनिकों और पूर्व सैनिकों की है, इसीलिए इसे वीरों की भूमि भी कहा जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वीर नारियों, सैनिकों ओैर पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेना से जुड़े विभिन्न विभागों को इसमें जोड़ा गया है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से संवाद भी किया गया.