हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में कुछ लोग होम क्वारंटाइन में भी रखे गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को अब जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. हमीरपुर में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 33 हो गया है. कुल 141 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि चार लोग दिल्ली से लौटे थे. इन चारों लोगों को बिजड़ी में होम क्वारंटाइन किया गया था. इसके अलावा दो लोग भोरंज क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए हैं और एक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. अब इन मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सावधानी बरतें और बिना किसी कारण के घरों से बाहर ना निकलें और अगर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी बना कर रखें. इस तरह खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें.