हमीरपुर:एक्साइज पॉलिसी में बिना पंजीकरण की एक ब्रांड की शराब पकड़े जाने पर 7 ठेकों के लाइसेंस कैंसिल कर (Seven liquor contracts canceled in Hamirpur)दिए. ऐसे में अब इन शराब ठेकों की नए सिरे से नीलामी होगी. कुछ दिन पूर्व ही आबकारी विभाग ने निरीक्षण कर इन ठेकों से बिना पंजीकरण के एक ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की थी. इसके बाद इन्हें सील कर दिया गया था. अब उनके लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए.
75 पेटी शराब जब्त की थी:बता दें की विभागीय अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने ठेकों का निरीक्षण कर 75 पेटी अंग्रेजी शराब कब्जे में ली थी. यह शराब एक्साइज पॉलिसी के तहत पंजीकृत नहीं थी, जिस कारण इसकी रिपोर्ट बनाकर ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर एवं आबकारी मंडी को भेजी गई थी. ज्वाइंट कमिश्नर के आदेशों के अनुरूप पिछले वीरवार को इन शराब ठेकों को सील किया था.अब विभाग ने इन ठेकों को कैंसिल कर दिया और नए सिरे से यह शराब ठेके अब अलाट किए जाएंगे.