हमीरपुर: बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा और उनके बेटे व दामाद पर बल्ह गांव के एक युवक ने मारपीट के आरोप लगाए (serious allegations on baldev sharma) हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है. भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं, वह पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. इस मामले में बड़सर थाना के अंतर्गत गलोड़ चौकी में शिकायत दी गई है. मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मंगलवार देर शाम भाजपा जिलाध्यक्ष के दामाद तिलक और शिकायतकर्ता सुनील कुमार बाजार में थे, इस दौरान गाड़ी के टक्कर होने पर दोनों में बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला बढ़ने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा भी मौके पर पहुंच (Baldev Sharma accused of assault) गए. उन्होंने मामले को शांत करने की कोशिश की. वायरल वीडियो में मौके पर भाजपा हमीरपुर के अध्यक्ष बलदेव शर्मा लोगों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि माहौल तनावपूर्ण है. कुछ लोग गाली गलौज भी कर रहे हैं.