हमीरपुर: कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल उठाने वाले सीएम जयराम ठाकुर की खुद की गारंटी नहीं है. हार को नजदीक देखकर सीएम जयराम ठाकुर बौखला गए हैं. हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र दत्त लखनपाल ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावी साल में सीएम को समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है. सरकारी भीड़ का जुटाकर सीएम जयराम ठाकुर फूले नहीं समा रहे हैं. सरकार से (Inder Dutt Lakhanpal in Hamirpur) प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. पीएम मोदी के हिमाचल रैलियों के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जब भी पीएम आते हैं हिमाचल को झुनझुना ही देकर जाते हैं.
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा (Inder Dutt Lakhanpal on cm jairam thakur) कि कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. इसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बेरोजगारी दर में देश में पहले 5 राज्यों में शामिल कर दिया है. लखनपाल ने सरकार बनने पर 5 लाख युवाओं को रोजगार और प्रत्येक विधानसभा के लिए 10 करोड़ का स्टार्ट अप फंड की गारंटी पर विस्तार से बताया कि कांग्रेस सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करेगी. राज्य की सभी 68 में विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए 10 करोड़ का स्टार्ट अप फंड स्थापित होगा. इससे सभी विधानसभा में स्टार्ट अप शुरू करने में युवाओं को मदद मिलेगी.