हमीरपुर:सन1998 से सीनियर सिटीजन काउंसिल (senior citizen council) मेडिकल कॉलेज में मरीजों को नि:शुल्क खाना उपलब्ध करा रही है. लोगों के सहयोग से चल रही संस्था जिले में जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सीनियर सिटीजन काउंसिल में बुजुर्ग जुड़कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं. कोरोना संकट काल में जब होटल (hotel) और रेस्टोरेंट (Restaurant) बंद थे, तब संस्था ने मरीजों और तीमारदारों को 24 घंटे में तीन टाइम खाना उपलब्ध कराया.
कोरोना (corona) की पहली और दूसरी लहर में इस संस्था ने बेहतर काम किया. ईटीवी भारत (ETV bharat) की टीम ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज (Medical college) पहुंचकर संस्था के पदाधिकारियों और मरीजों के तीमारदारों से इस विषय पर बातचीत की. इस दौरान तीमारदार ने बताया कि संस्था की तरफ से बेहतर खाना उपलब्ध कराकर सेवा का काम किया जा रहा है.