हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अवैध खनन माफियाओं पर एसडीएम का शिकंजा, वाहन चालक को लगाया 10 हजार का जुर्माना

जिला के व्यास नदी पर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम शिल्पी बैक्टा ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. हर कोई इस महिला अफसर के खौफ से कांप रहा है. एसडीएम सुजानपुर ने पंचायत जंगल और बैरी में औचक निरीक्षण किया.

SDM Sujanpur imposed 10 Thousand penalty for illegal mining
अवैध खनन माफियाओं पर एसडीएम का शिकंजा

By

Published : Feb 25, 2020, 6:41 PM IST

सुजानपुरः जिला की ब्यास नदी पर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम शिल्पी बैक्टा ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हर कोई इस महिला अफसर के खौफ से कांप रहा है. एसडीएम सुजानपुर ने पंचायत जंगल और बैरी में औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान व्यास नदी में अवैध खनन करता एक ट्रैक्टर दिखाई पड़ा. एसडीएम ने उस ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए कोई रास्ता ना होने के कारण अपनी टीम के साथ पैदल ही ब्यास नदी में उतर गई. पानी में उतर कर जूते हाथ में थामे और नदी पार कर ट्रैक्टर के पास पहुंच गई.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम शिल्पी बैक्टा को वहां आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन एसडीएम ने ट्रैक्टर के ऊपर लिखे नंबर पर फोन करके तमाम जानकारी जुटाई और फिर अवैध खनन करने की एवज में उसका चालान किया. एसडीएम ने मामला खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

अवैध खनन माफियाओं पर एसडीएम का शिकंजा

वहीं, एसडीएम शिल्पी बैक्टा ने बताया कि अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. मौके पर 10 हजार रुपये का जुर्माना करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें उनके पास पहुंच रही थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने कहा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

अवैध खनन माफियाओं पर एसडीएम का शिकंजा

ये भी पढ़ेःहिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 450 जवानों के हवाले सुरक्षा-व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details