हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर में प्रशासन की सख्ती, बिना कर्फ्यू पास 'नो एंट्री'

एसडीएम ने बताया की सुजानपुर में 6 लोगों को क्वारंटन सेंटर में रखा गया है. इन लोगों को सारी सुविधा दी जा रही है. एसडीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

sdm sujanpur appeals to people to stay indoors
सुजानपुर में प्रशासन की सख्ती

By

Published : Apr 3, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:20 PM IST

सुजानपुर: ऊना जिला में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद हमीरपुर प्रशासन ने सीमाओं पर सख्ती शुरू कर दी है. सीमाओं पर पहुंचने वाले सभी लोगों की गहनता से पूछताछ की जा रही है. कांगड़ा से सुजानपुर आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

सुजानपुर में वैसे ही लोगों को आने दिया जा रहा है जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी किए गए कर्फ्यू पास उपलब्ध हैं. एसडीएम शिल्पा बेक्टा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिना वजह घर से न निकलें. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम ने बताया की सुजानपुर में 6 लोगों को क्वारंटन सेंटर में रखा गया है. इन लोगों को सारी सुविधा दी जा रही है. एसडीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सिरमौर प्रशासन ने 228 पंचायतों को जारी किए निर्देश, इन बातों का रखें ख्याल

Last Updated : Apr 3, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details