हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SDM को फोन पर कहा मैडम हम भूखे मर रहे हैं...अधिकारियों को घर से मिला राशन का 'भंडार'

प्रशासन ने सभी प्रवासी मजदूरों को राशन भी मुहैया करवाया दिया है. लेकिन अब प्रवासी मजदूरों को कुछ समय अवधि के बाद ही राशन वितरित किया जायेगा.

SDM Shilpi becta instructed migrant laborers in sujanpur
सुजानपुर में प्रवासी परिवार कर रहे राशन का भंडारण

By

Published : Apr 16, 2020, 5:07 PM IST

हमीरपुर/सुजानपुर:जिला में कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूरों का खाका एसडीएम कार्यालय में तैयार किया जा चुका है. प्रशासन ने सभी प्रवासी मजदूरों को राशन भी मुहैया करवाया दिया है, लेकिन अब प्रवासी मजदूरों को कुछ समय बाद ही राशन वितरित किया जाएगा.

इसके अलावा प्रशासन कुछ जरूरतमंद मजदूरों को घर पर भी राशन मुहैया करवा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने बताया कि बीते शुक्रवार को कार्यालय में एक प्रवासी परिवार ने प्रशासन को फोन के जरिए राशन खत्म होने की सूचना दी. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने अपने अधिकारियों को उक्त परिवार को राशन मुहैया करवाने के आदेश दिए.

अधिकारी उक्त परिवार को राशन देने उसके घर पहुंचे. जहां पर अधिकारियों ने पाया कि प्रवासी परिवार ने एक सप्ताह का राशन पहले से ही घर में छिपा रखा था. सुजानपुर एसडीएम ने उक्त परिवार को चेतावानी देते हुए कहा कि आगे से इस तरह झूठी शिकायत प्रशासन के पास आई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है कि आस-पड़ोस में जो लोग गरीब हैं उनका ध्यान रखें. यदि गरीब परिवारों को दो वक्त का खाना नहीं मिल रहा है, तो इसकी सूचना उपमंडल अधिकारी को दें.

उन्होंने बताया कि राशनकार्ड धारकों को उपमाडलाधिकारी कार्यलय में राशन उपलब्ध नहीं होगा. उन्हें राशन केवल उचित मूल्य की दुकानों पर ही उपलब्ध होगा. जिन लोगों के राशनकार्ड नहीं बने हैं, उन लोगों को ही एसडीएम कार्यलय के माध्यम से राशन का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details