हमीरपुर: जिला हमीरपुर में स्क्रब टाइफस और डेंगू के अचानक मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अलग से वार्ड स्थापित कर दिया गया है. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पिछले कुछ दिनों से 6 से अधिक मामले सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इन मामलों से निपटने के लिए अलग से वार्ड भी बना लिया है तथा अलग से स्टाफ की नियुक्ति भी की है.
हमीरपुर जिला में जितने भी मामले सामने आए हैं, वे सब बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र से आए हैं. मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि इस तरह के मामले बरसात के बाद सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इस समय स्क्रब टाइफस के 6 और 4 डेंगू के मरीज आए हैं. हमीरपुर जिला में जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें अधिकतर बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र से आए हैं. डॉ. रमेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे खेतों में काम करते समय खुद को ढंक कर रखें तथा डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास मच्छरों को पनपने न दें. कही पर भी गंदा पानी जमा न होने दें.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले भी लगातार हमीरपुर जिला में बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब स्क्रब टाइफस के छह मामले अचानक से सामने आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है. इसके अलावा डेंगू के भी मामले सामने आए हैं. हालांकि यह सभी लोग जिला में बाहरी राज्यों में अथवा अन्य जिलों से आए थे. जिला में कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है.