हमीरपुर:एजुकेशन हब में फिलहाल स्कूलों के समय में बदलाव नहीं (School timing will not change in Hamirpur)होगा. समया सारणी में बदलाव को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर ने सभी शिक्षा खंड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. समय में बदलाव के निर्णय को संबंधित स्कूलों की एसएमसी और स्कूल प्रबंधन की सहमति पर ही लागू किया जाएगा. दो दिन के भीतर शिक्षा खंड हमीरपुर के अधिकाारी इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे.
अंतिम निर्णय का तर्क आदेश में शामिल:शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्कूलों में बढ़ती गर्मी के चलते समय में बदलाव को लेकर सिफारिश की गई थी. बाकायदा इसके लिए दो समय सुझाए गए थे. वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों की मानें तो विभाग ने अंतिम निर्णय लागू करने को लेकर स्थानीय स्कूल और प्रबंधन कमेटी की सहमति का तर्क भी दिया है.