हमीरपुर:जिला हमीरपुर की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन मामले में (Scam in hamirpur cooperative society) करीब चार साल बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल हैं. तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरास्त (14 days judicial custody) में भेजा गया है. मामला वर्ष 2016 का है. काफी समय तक चली जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है. गबन मामले में फंसे सभा सचिव ने पहले ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. सभा सचिव पर भी 60 से 65 लाख रुपये गबन के अरोप लगे थे. मामले की जांच के दौरान अब तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन का मामला (case of embezzlement of crores of rupees) वर्ष 2016 में पुलिस में दर्ज हुआ था. सहकारी सभा ने मृत लोगों के नाम ही करोड़ों रुपयों का लोन दे दिया गया. बेटे व बहू ने मृत बुजुर्ग के नाम पर ही लोन ले लिया था. लोगों की सोसायटी में जमा करवाई गई रकम उन्हें न मिलने पर वे भड़क गए. सभा के माध्यम से करोड़ों का लोन तो दे दिया गया, लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हो पा रही थी. बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि मृत लोगों के नाम पर ही सहकारी सभा ने ऋण वितरित कर दिए हैं.