भोरंज/हमीरपुरः कोरोना आपदा के बीच एसबीआई भोरंज ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. एसबीआई बैंक के मैनेजर अजय कुमार ने भोरंज एसडीएम अमित कुमार शर्मा को मास्क व सेनेटाइजर भेंट कर अपना योगदान दिया है.
इस दौरान एसबीआई बैंक मैनेजर भोरंज अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनलॉक 2 शुरू हो गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग मास्क और सेनेटाइजर इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं, जिससे और लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में स्वास्थ्य, सफाई, बैंक और मीडिया कमी समेत विभिन्न संगठनों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी कोरोना योद्धा हैं सब सम्मान के योग्य हैं. वे इन योद्धाओं के साहस और सेवा के लिए उनका दिल से अभिनंदन करते हैं.