हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur:सांसद खेल महाकुंभ में बड़सर क्षेत्र की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ - सांसद खेल महाकुंभ

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) के दूसरे संस्करण के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र की (Sansad Khel Mahakumbh in Barsar constituency) प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur
सांसद खेल महाकुंभ

By

Published : Dec 22, 2021, 6:25 PM IST

हमीरपुर/बड़सर:Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे संस्करण के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र की प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Barsar constituency) किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.

प्रतियोगिता में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 125 टीमों ने सांसद खेल महाकुम्भ में पंजीकरण करवाया है और 100 से अधिक एथलीट इसमें भाग ले रहे हैं. खेल महाकुंभ का पहला कबड्डी मैच ग्राम पंचायत धंगोटा व ग्राम पंचायत चकमोह के बीच खेला गया. इस कांटेदार मुकाबले में चकमोह की टीम ने जीत हासिल की. बड़सर पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि महाकुंभ मे बड़सर विधानसभा क्षेत्र की 125 टीमें और 100 से अधिक एथलीटों अपना पंजीकरण करवाया है. उन्होंने कहा कि युवा खेल महाकुंभ में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिल रहा है.

वीडियो.
कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की सराहना करते हुए (Sarveen Choudhary praised Anurag Thakur) कहा कि युवाओं को खेल से जोड़े रखना व सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है. सांसद खेल महाकुंभ के साथ केंद्रीय मंत्री ने जनता को स्वास्थ्य के लिए भी स्वास्थ्य बैन से स्वास्थ्य जांच कर घर द्वार सुविधा दी जा रही हैं. उन्होंने कहा (Sarveen Choudhary on Sansad Khel Mahakumbh) कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसदीय क्षेत्र में शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रम को आज देश में पहचाना जा रहा है और उनके कार्यक्रमों को अपने क्षेत्रों में शुरू भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के प्रयासों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच तो मिल रहा है साथ ही खेलों में अपना भविष्य संवारने का मौका भी मिल रहा है.

बता दें कि सांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती और एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए लगभग 2100 टीमों का पंजीकरण किया है. इस बार खेल महाकुंभ में लड़कियां भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं. इन स्पर्धाओं के विजेताओं को लगभग 50 लाख रुपये के इनाम दिए जाएंगे और हजारों प्रतिभागियों को टी-शर्ट्स व अन्य सामग्री भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में बारिश के पानी का संरक्षण जंगलों के जरिए होगा, बढ़ेगा नालों और खड्डों का जलस्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details