हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नादौन में सफाई कर्मचारियों में मारपीट को लेकर रोष, शुक्रवार को नहीं किया काम - एसडीएम नादौन विजय कुमार

नगर पंचायत नादौन में सफाई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने शहर में सफाई नहीं की. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते शुक्रवार को नगर पंचायत नादौन के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे हैं और पुलिस प्रशासन के प्रति उन्होंने गहरा रोष जताया.

sanitation workers strike nadaun
sanitation workers strike nadaun

By

Published : Jan 15, 2021, 10:43 PM IST

नादौनः सफाई कर्मचारियों के साथ गत दिनों हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को नगर पंचायत नादौन के कर्मचारियों ने शहर में सफाई नहीं की, जिसके चलते बस स्टैंड से लेकर पूरे बाजार सहित गलियों सड़कों में कूड़ा ही नजर आ रहा था.

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि लोहड़ी की रात उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते शुक्रवार को नगर पंचायत नादौन के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे हैं और पुलिस प्रशासन के प्रति उन्होंने गहरा रोष जताया.

वीडियो.

गौर रहे कि लोहड़ी पर्व पर सफाई कर्मचारी त्यौहार को मना रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर बेवजह हमला कर दिया और जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. इस हमले में 3 सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि यह जो घटना हुई है अति निंदनीय है और बेवजह सफाई कर्मचारियों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उधर, एसडीएम नादौन विजय कुमार ने बताया कि पुलिस व स्थानीय प्रशासन इस घटना को लेकर उनके साथ खड़ा है और जल्दी ही इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. उन्होंने सफाई कर्मचारी को शांत रहने के लिए कहा है.

जब इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. उन्होंने सफाई कर्मचारियों से आग्रह किया है कि शांत रहे और इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details