हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है. गुरुवार को हमीरपुर में समता सैनिक दल ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों को फांसी देने की मांग की है.

Samata SAINIK DAL team angry over Hatharas gang rape incident
हमीरपुर में समता सैनिक दल ने डीसी को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Oct 1, 2020, 2:32 PM IST

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर हमीरपुर में समता सैनिक दल ने गुरुवार को नराजगी जताई है. लोगों ने डीसी हरकेश मीणा के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

संस्था के पदाधिकारियों ने मांग उठाई है कि सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार को मुआवजा दिया जाए. इस मामले की सीबीआई जांच हो और एक समय सीमा निर्धारित कर 2 महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

समता सैनिक दल के पदाधिकारी संजीव नागबान ने कहा कि संस्था इस घटना की कड़ी निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. संजीव का कहना है कि दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द न्यायिक जांच की जाए और उन्हें फांसी पर लटकाया जाए. पूरे देश में दलित समाज पर दिन प्रतिदिन जुल्म और सितम बढ़ता जा रहा है. इस पर सरकार को नियंत्रण लगाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details