हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित की जा रही आरटी पीसीआर लैब में कोरोना सैंपल जांच का टेस्ट रन पीजीआई चंडीगढ़ के माध्यम से होगा. मेडिकल कॉलेज में लैब को स्थापित करने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा. फिलहाल लैब का सिविल वर्क चल रहा है.
जिला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित की जा रही आरटी पीसीआर लैब में पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञों की निगरानी में 5 दिन तक कोरोना सैंपल की जांच का टेस्ट रन किया जाएगा. इसके बाद प्रमाणिकता होने पर सुचारु रुप से कोरोना के टेस्ट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही किए जाएंगे.