हमीरपुरःजिला हमीरपुर मुख्यालय स्थित रोटरी क्लब की ओर से बुधवार को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को स्मार्टफोन दिया गया. दरअसल छात्रा सुकन्या अभी दूसरी कक्षा में पढ़ती है और कोरोना काल के कारण स्कूल बंद हुए और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई, लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण सुकन्या के पिता उसे स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं करवा पाए.
जिस कारण छात्रा ना तो ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें और ना ही परीक्षा दे सकी. मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा को मिली, जिसके बाद सुकन्या को एक फोन उपलब्ध करवाया गया है.
फोन न होने के कारण बच्ची नहीं कर पा रहीं थी पढ़ाई
बच्ची की माता कोलू देवी का कहना है कि फोन ना होने की वजह से उनके बच्ची पढ़ नहीं पा रही थी, लेकिन अब समस्या का समाधान हो गया है. रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रधान रवि ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें बच्चे की समस्या के बारे में पता चला था, जिसके बाद रोटरी क्लब ने उसे मोबाइल देने का निर्णय लिया है.
सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया, लेकिन फिर भी यह गौर करने वाली बात है कि न जाने सुकन्या की तरह प्रदेश और देश भर में ऐसे कितने बच्चे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके. कोरोना काल में ना ही सरकार की तरफ से ना ही किसी संस्था की तरफ से बच्चों को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए गए जिस कारण न जाने कितनी ही बच्चे पढ़ाई से वंचित रहे.
ये भी पढ़ें:गलत सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन से असमंजस में कमीशन पास अभ्यार्थी
ये भी पढ़े :-चरस रखने के मामले में दोषी को 10 साल का कठोर कारावास