हमीरपुर: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की (world fitness federation) ओर से कुल्लू जिला में आयोजित (Kullu District) की गई मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (Mr Himachal Body Building) में हमीरपुर के (Hamirpur) रोहित शर्मा उर्फ (Hamirpur) हैपी ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. रोहित ने यह खिताब 75 से 80 किलोग्राम के वर्ग में अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता जिला कुल्लू में आयोजित हुई. वहीं, जिला मंडी में आयोजित ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (body building competition) में रोहित ने प्रदेश भर में ओपन बॉडी बिलि्ंडग में चौथा स्थान हासिल किया है.
राज्य स्तर पर हमीरपुर जिला का नाम से चमकाने के बाद हमीरपुर पहुंचे रोहित शर्मा का प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने उनका स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि आशीष शर्मा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तैयारी करने के लिए रोहित की मदद की थी. रोहित पांच बार जूडो स्टेट चैंपियन (Judo state champion), छह बार अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता, पांच बार सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. इसके अलावा दो बार हिमाचल केसरी, दो बार हिमाचल कुमार और हमीरपुर कुमार भी रहे हैं. रोहित जिला हमीरपुर के लंबलू कस्बा के साथ लगते डबरेड़ा गांव के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें:28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर