हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PHC जाहू में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक, परिसर की दुर्दशा सुधारने की उठी मांग

भोरंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहु में रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक हुई. इस दौरान समिति के सदस्यों ने स्वस्थ्य केंद्र की दुर्दशा को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी से इस पर कार्रवाई करने की मांग की.

Rogi Kalyan Samiti Jahu
Rogi Kalyan Samiti Jahu

By

Published : Aug 20, 2020, 10:57 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहु में रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विभिन्न मुदों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. ललित कालिया खंड चिकित्सा अधिकारी भोरंज ने की.

बैठक में अस्पताल के विभिन्न मुद्दों पर विमर्श के साथ ही वार्षिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई. इस बीच समिति के सभी सदस्यों ने स्वस्थ्य केंद्र की दुर्दशा को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी से इस पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने परिसर में टाइलें लगाने की मांग की जिससे रोगियों को सुविधा मिले.

इस पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने समाजसेवी और ठेकेदार संदीप चौहान को समस्या के बारे में अवगत करवाया. इस पर संदीप चौहान ने फोन पर ही पीएचसी प्रांगण में टाइलें लगाने और उसका खर्च वहन करने के लिए हामी भरी.

इस पर खंड चिकित्सा अधिकारी व समिति के अन्य सदस्यों प्रधान एवम पंचायत के सदस्यों, जाहू व्यपार मण्डल व सभी नजदीकी गांववासियों ने संदीप चौहान का आभार व्यक्त किया. संदीप चौहान ने डॉ. राकेश कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिलाया कि आगे भी पीएचसी जाहू में कोई भी जनहित का कार्य के लिए वे तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-HC कोरोना के निरीक्षण के लिए गठित की गई समति के सदस्यों का मांगा विवरण

ये भी पढ़ें-विपिन परमार-राजीव सैजल ने सुलह विधानसभा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर की बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details