हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमीरपुर में कार्यक्रम का आयोजन, नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक - हमीरपुर न्यूज

हमीरपुर जिला में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. सड़क सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं को जागरुक किया गया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया. यह अभियान 17 फरवरी तक जिला में चलाया जा रहा है.

Event organized in Hamirpur under Road Safety Month
सड़क सुरक्षा माह

By

Published : Feb 13, 2021, 4:35 PM IST

हमीरपुरःसड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमीरपुर जिला में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. इसी कड़ी के तहत शनिवार को जिला हमीरपुर के बाल स्कूल के खेल मैदान में परिवहन विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की.

देशभर में चल रहा सड़क सुरक्षा अभियान

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर में युवाओं और यूथ क्लबों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हर साल डेढ़ लाख एक्सीडेंट

उन्होंने कहा कि आंकड़े चौंकाने वाले हैं देश में हर वर्ष करीब डेढ़ लाख एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें से 70% से अधिक मानवीय कारणों के कारण होते हैं. उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने का अनुग्रह किया.

17 फरवरी तक चलेगा अभियान

सड़क सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं को जागरुक किया गया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया. यह अभियान 17 फरवरी तक जिला में चलाया जा रहा है. अभियान के अंर्तगत लोगों को लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ेंःलाहौल घाटी में फागली उत्सव का आगाज, 'जूब' बांटकर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details