हमीरपुरः जिला में पिछले 1 माह से चल रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का समापन किया गया. समापन समारोह की अध्यक्षता एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने की. परिवहन विभाग के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरा महीना विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह
सड़क सुरक्षा माह के तहत करीब महीने भर चले कार्यक्रमों में लोगों को लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
अवेयरनेस कैंप का आयोजन
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक माह से देश भर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सड़क मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के माध्यम से पिछले एक माह से अवेयरनेस कैंपो का आयोजन किया गया.
युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हादसों में कमी आएगी. एसपी हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले हफ्ते पुलिस प्रसाशन भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिसमें युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा और भविष्य में सड़क हादसे कम हो यह सुनिश्चित किया जायेगा.
पुरस्कार देकर सम्मानित
वहीं, महीने भर चले इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, टैक्सी चालकों, बस यूनियन के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया. एक माह तक आयोजित की गई सभी गतिविधियों में विजेता रहने वाले युवाओं को भी मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
ट्रैफिक नियमों के बारे में करवाया अवगत
महीने भर चले इस कार्यक्रम में लोगों को अलग-अलग माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमो के बारे में अवगत करवाया गया ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. समारोह के अंत में एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने सभी लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ेंः-HPSSC ने कुक पोस्ट 832 की करवाई लिखित परीक्षा, 180 में से सिर्फ 35 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा