हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर से महज 15 किलोमीटर और नेशनल हाईवे से महज 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दैण के कुछ गांव अभी तक पक्की सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इस सिलसिले में इस पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर से गांव की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए मिला, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी एंबुलेंस की सुविधा मिल सके.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव बल्ह मसंदा और ठठियार के लोगों को पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है, जिस वजह से गांव के लोगों को दिक्कतें पेश आ (Dain Panchayat villagers met DC Hamirpur) रही हैं. ग्रामीणों का दावा है कि इस गांव के लिए वर्ष 1936 में कच्ची सड़क बनाई गई है, लेकिन फोरेस्ट एरिया होने के चलते एनओसी ना मिलने से आज तक पक्की नहीं निकल पाई है.
इसी तरह बल्ह ढटवालियां व कठियार गांव में भी सड़कें तो हैं, लेकिन वाहन योग्य नहीं (Dain Panchayat of Hamirpur) है. ऐसे में बल्ह मसंदा के साथ दूसरे गांव के लोग भी नरकीय जीवन जीने को मजूबर हैं, क्योंकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को खासा परेशान होना पड़ता है.