बड़सर: उपमंडल बड़सर के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सड़क मार्ग लोगों के गले की फांस बने हुए हैं. कई जगह सड़कों की दशा देखकर तय कर पाना मुश्किल होता है कि ये सड़क है या कोई नाला. हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग की रिपेयर करने के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भर देते हैं. फिर यही मिट्टी बरसाती पानी के कारण फिसलन पैदा करती है जिसके कारण कई बार सड़क हादसे हुए हैं.
ताजा मामला उपमंडल के अंतर्गत सठवीं-दखयोडा सम्पर्क सड़क मार्ग का है. इस सड़क मार्ग को बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन इसकी दुर्दशा के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. गुरुवार को जब विभागीय कर्मी सड़क की रिपेयर के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भरने लगे तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मिट्टी डालने से फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दोपहिया वाहन स्किड होकर गिर जाते हैं.