हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़सर में सठवीं-दखयोडा संपर्क सड़क मार्ग का खस्ताहाल, लोग परेशान

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत सठवीं-दखयोडा सम्पर्क सड़क मार्ग का है. इस सड़क मार्ग को बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन इसकी दुर्दशा के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. गुरुवार को जब विभागीय कर्मी सड़क की रिपेयर के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भरने लगे तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

Road in bad condition
सठवीं-दखयोडा सड़क मार्ग

By

Published : Jul 3, 2020, 7:53 AM IST

बड़सर: उपमंडल बड़सर के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सड़क मार्ग लोगों के गले की फांस बने हुए हैं. कई जगह सड़कों की दशा देखकर तय कर पाना मुश्किल होता है कि ये सड़क है या कोई नाला. हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग की रिपेयर करने के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भर देते हैं. फिर यही मिट्टी बरसाती पानी के कारण फिसलन पैदा करती है जिसके कारण कई बार सड़क हादसे हुए हैं.

ताजा मामला उपमंडल के अंतर्गत सठवीं-दखयोडा सम्पर्क सड़क मार्ग का है. इस सड़क मार्ग को बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन इसकी दुर्दशा के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. गुरुवार को जब विभागीय कर्मी सड़क की रिपेयर के नाम पर गड्ढों को मिट्टी से भरने लगे तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मिट्टी डालने से फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दोपहिया वाहन स्किड होकर गिर जाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग सड़क की टायरिंग नहीं करवाता है. उन्होंने मांग की है कि विभाग खराब हिस्से पर पूरी तरह से टायरिंग करवाए. उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर डाली गई मिट्टी के कारण कोई दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेवार सीधे तौर पर संबंधित विभाग होगा. वहीं, कनिष्ठ अभियंता नीलम शर्मा ने बताया कि टेम्परेरी तौर पर गड्ढों को भरकर सड़क को ठीक किया जा रहा है. सड़क मार्ग को शीघ्र ही पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की गर्मियों में होने वाली छुट्टियां रद्द, अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details