हमीरपुरः भोटा से कुछ दूरी पर झिरालड़ी के पास कार व स्कूटी के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई.
महिला की पहचान रंजना कुमारी के रूप में हुई है. घायल महिला बड़सर स्थित अपने पति की कैंटीन से घर लदरौर जा रही थी, जबकि कार ऊना की तरफ जा रही थी. झिरालड़ी के पास दोनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.