हमीरपुर:हमीरपुर के नेशनल हाईवे 103 से सड़क हादसा होने का मामला सामने (road accident in hamirpur) आया है. नेशनल हाईवे 103 पक्का भरो से बायपास मार्ग पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो (truck car collision in hamirpur) गई. कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पैराफिट से टकराने के बाद गहरे नाले में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार दोपहर के समय पेश आया है. हादसे के दौरान ट्रक में फंसे हुए चालक को प्रत्यक्षदर्शियों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला और हमीरपुर अस्पताल (Hamirpur Medical Hospital) पहुंचाया. हमीरपुर अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि हादसे में जहां ट्रक नाली में जा गिरा, वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है.