हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टिप्पर से टकराकर हवा में उछाला स्कूटर चालक, सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज वायरल - हमीरपुर नादौन उपमंडल न्यूज

हमीरपुर नादौन उपमंडल क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक सड़क दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान ही युवक का स्कूटर सामने से आ रही एक टिप्पर से टकरा जाता है.

cctv फुटेज वायरल

By

Published : Oct 31, 2019, 8:11 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक सड़क दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक स्कूटर चालक ओवरस्पीड होकर ओवरटेक करता हुआ दिखाई दे रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान ही युवक का स्कूटर सामने से आ रही एक टिप्पर से टकरा जाता है. टक्कर के बाद स्कूटर चालक हवा में उछलता है और सड़क पर गिर जाता है. वहीं, बताया जा रहा है कि स्कूटर चालक शराब के नशे में धुत था.

सीसीटीवी फुटेज.

मिली जानकारी के अनुसार लोकल महिला मंडल प्रधान संतोष कुमारी ने घटना के बाद स्कूटर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ के 32 सेक्टर में स्कूटर चालक का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक की हालत में सुधार है और मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details