हमीरपुर: हमीरपुर भवन में शनिवार को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति उप योजना की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
'अनुसूचित जाति उप योजना के तहत हमीरपुर में व्यय होंगे 7169 लाख रुपये' - अनुसूचित जाति उप योजना
जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत पिछले वित्तीय साल में 5831.90 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया था, जिसमें 97 प्रतिशत राशि व्यय कर ली गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला के लिए इस योजना के तहत बजट में इजाफा करते हुए 7168.50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
बैठक में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व विशेष रूप से सक्षम निदेशालय के माध्यम से जिला में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.
विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत पिछले वित्तीय साल में 5831.90 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया था, जिसमें 97 प्रतिशत राशि व्यय कर ली गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला के लिए इस योजना के तहत बजट में इजाफा करते हुए 7168.50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से प्रथम तिमाही के अंत तक संबंधित विभागों द्वारा लगभग 629.52 लाख रुपये व्यय कर लिए गए हैं.