हमीरपुरःजिला में ऑनलाक 2.0 के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों एवं प्रबंधों की समीक्षा बैठक जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार देर शाम की.
इस दौरान सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में सरकार के निर्देशों अनुसार अनलॉक 2.0 चरण में विभिन्न गतिविधियों की अनुमति दी गई है.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक 2.0 के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उपायों एवं प्रबंधों की समीक्षा की गई है. इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.