हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंकुश ठाकुर की शहादत पर बोले कारगिल युद्ध के 'हीरो' खुशाल, हमें वीर सपूतों पर गर्व - अंकुश ठाकुर

भोरंज निवासी अंकुश ठाकुर की शहादत पर कारगिल हीरो युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित खुशाल ठाकुर ने कहा कि उनके इस बलिदान को देश और प्रदेश कभी भी नहीं भूल सकता है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में देश और प्रदेश के लोग उनके साथ खड़े हुए हैं.

retired brigadier khushal thakur
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर

By

Published : Jun 17, 2020, 10:30 PM IST

हमीरपुर: कारगिल हीरो युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने हमीरपुर के भोरंज निवासी अंकुश ठाकुर की शहादत को नमन करते हुए कहा कि आज उनके बलिदान पर पूरे प्रदेश को गर्व है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो और पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा हुआ है.

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने भारत-चीन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना 1962 के समय की नहीं है, बल्कि अब हमारी सेना के पास नई तकनीक और उन्नत हथियार है. जिससे भारतीय सेना चीन की सेना को मुंह तोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश हित में सेना की रक्षा के लिए निर्माण ढांचा बढ़ाने की जरूरत है.

वीडियो.

बता दें कि भोरंज उपमंडल की कडोहता पंचायत का 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर बीते दिन चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. शहीद अंकुश ठाकुर का पूरा परिवार भारतीय सेना से जुड़ा हुआ है.

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए हैं.

पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. समाचार एजेंसी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:सरकारी डिपो के आटे में निकली छिपकली, सवालों के घेरे में डिपो संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details