हमीरपुर: कारगिल हीरो युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने हमीरपुर के भोरंज निवासी अंकुश ठाकुर की शहादत को नमन करते हुए कहा कि आज उनके बलिदान पर पूरे प्रदेश को गर्व है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो और पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा हुआ है.
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने भारत-चीन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना 1962 के समय की नहीं है, बल्कि अब हमारी सेना के पास नई तकनीक और उन्नत हथियार है. जिससे भारतीय सेना चीन की सेना को मुंह तोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश हित में सेना की रक्षा के लिए निर्माण ढांचा बढ़ाने की जरूरत है.
बता दें कि भोरंज उपमंडल की कडोहता पंचायत का 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर बीते दिन चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. शहीद अंकुश ठाकुर का पूरा परिवार भारतीय सेना से जुड़ा हुआ है.