हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: विवाद के बीच एक बार फिर से बस अड्डा के बाहर शुरू हुआ निर्माण - हमीरपुर न्यूज

लोक निर्माण विभाग ने 18 लाख से होने वाले डंगे और आंगन काम के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच खुदाई का काम शुरू कर दिया है. पुराने खोखों के पीछे की तरफ खुदाई कर यहां डंगा और नई दुकानों के आंगन को पक्का किया जाएगा. रिर्टेनिग

Retaining work started by PWD department at Hamirpur bus stand
फोटो

By

Published : Aug 19, 2020, 1:21 PM IST

हमीरपुरः जिला बस अड्डा के बाहर मौजूद खोखों के पास डंगे और आंगन का काम शुरू हो गया है. नए शॉपिंग कंपलेक्स में शिफ्ट हुए दुकानदारों ने जिला प्रशासन से इस बारे में मांग उठाई थी, जिसके बाद यह काम शुरू किया गया है. काम शुरू होने के बाद खोखा मार्केट यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है.

इसके अलावा फुटपाथ का कार्य बाकि बचे खोखों के हटने के बाद और सड़क चौड़ी होने के बाद ही होगा. इससे पहले लोक निर्माण विभाग ने पुराने खोखों के पीछे डंगे और आंगन को पक्का करने के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जुलाई माह में भी यह काम शुरू हुआ था, लेकिन खोखाधारकों के विरोध के बाद बंद हो गया था. खोखा मार्केट यूनियन के प्रधान किशोरी लाल का कहना है कि नए शॉपिंग कंपलेक्स में शिफ्ट हुए दुकानदारों को यहां पर परेशानी पेश आ रही थी. डंगे और फुटपाथ के निर्माण के लिए मांग उठाई गई थी, जिसके बाद अब काम शुरू हो गया है. इससे उनकी दुकान पर ग्राहक पहुंच सकेंगे.

वहीं, लोक निर्माण विभाग ने 18 लाख से होने वाले डंगे और आंगन काम के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच खुदाई का काम शुरू कर दिया है. पुराने खोखों के पीछे की तरफ खुदाई कर यहां डंगा और नई दुकानों के आंगन को पक्का किया जाएगा.

इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हमीरपुर विवेक शर्मा का कहना है कि 18 लाख रुपये से डंगे और आंगन का काम होगा. पुलिस सुरक्षा के बीच खुदाई का काम शुरू करवाया गया है. फुटपाथ बनाने का काम सभी खोखों के हटने और सड़क चौड़ी होने के बाद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details