हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित - आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट( junior office assistant) पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित(result declared) कर दिया गया है. परीक्षा में 1 लाख 7 हजार 878 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जबकि 102114 अनुपस्थित रहे थे. आयोग ने इस परीक्षा के आधार पर 19024 उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया है.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग

By

Published : Jul 2, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 9:24 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग(himachal pradesh staff selection commission) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट( junior office assistant) पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित(result declared) कर दिया है. अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से इसे हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग(himachal pradesh staff selection commission) की सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा है.

परिणाम जारी

19024 उम्मीदवार सफल

1867 पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग(himachal pradesh staff selection commission) ने यह परीक्षा ली थी. इस लिखित परीक्षा(written exam) का आयोजन 21 मार्च 20 21 को किया गया था. परीक्षा में 1 लाख 7 हजार 878 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जबकि 102114 अनुपस्थित रहे थे. आयोग ने इस परीक्षा के आधार पर 19024 उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया है.

परिणाम जारी

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने योग्य उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 18 सितंबर 2021 तक आयोग के कार्यालय में किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 18 सितंबर 2021 तक आयोग के कार्यालय में दक्षता परीक्षा आयोजित होगी.

Last Updated : Jul 2, 2021, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details