हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SSB के कंपनी कमांडर ने खुद को मारी गोली, भारत-नेपाल सीमा पर थे तैनात - कंपनी कमांडर विश्वजीत शर्मा हमीरपुर

हमीरपुर के रहने उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एएसआई ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. हमीरपुर निवासी एएसआइ विश्वजीत शर्मा चार महीने की छुट्टी के बाद जून महीने में ड्यूटी पर लौटे थे. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

HamirpHamirpur resident SSB jawan diedur resident SSB jawan died
HamirpHamirpur resident SSB jawan diedur resident SSB jawan died

By

Published : Aug 26, 2020, 8:44 PM IST

हमीरपुरःभारत-नेपाल सीमा पर तैनात हमीरपुर के रहने वाले एक एसएसबी जवान की ओर से आत्महत्या करने की सूचना मिली है. उत्तर प्रदेश के नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार में बने एसएसबी के बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर बुधवार की सुबह एसएसबी की 66वीं बटालियन के कंपनी कमांडर एएसआइ ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

जानकारी अनुसार गले में गोली लगने से मौके पर एएसआई विश्वजीत शर्मा (48) पुत्र प्रेम प्रकाश शर्मा हमीरपुर निवासी की मौत हो गई. नौतनवा एसडीएम रामसजीवन मौर्य, क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह व एसएसबी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के कारण कंपनी कमांडर के आत्‍महत्‍या करने की बात सामने आई है.

हमीरपुर के रहने वाले थे कंपनी कमांडर विश्वजीत शर्मा

प्रदेश के हमीरपुर निवासी एएसआई विश्वजीत शर्मा चार महीने की छुट्टी के बाद जून महीने में ड्यूटी पर लौटे थे. बुधवार की सुबह वह बैरक में बैठे थे. इसी दौरान उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो साथी जवान दौड़ पड़े. उन्‍होंने देखा कि विश्‍वजीत का शव बिस्‍तर पर पड़ा था. पैर के पास कार्बाइन मिली. गोली सिर को भेदती हुई बाहर निकल गई थी. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था.

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि मृत जवान का बेटा कनाडा में रहता है. बीते साल वह अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने कनाडा गए थे. उनकी पत्‍नी हमीरपुर के एक स्कूल में शिक्षिक हैं. सीओ रणविजय सिंह ने कहा कि कंपनी कमांडर विश्‍वजीत घरेलू कारणों से तनाव में थे. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल हाई कोर्ट ने सरकार को ट्रांसफर की निष्पक्ष नीति बनाने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती ने संभाला राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष का पद, CM जयराम का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details