हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तमिलनाडु-उत्तराखंड से लौटे 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, किया गया होम क्वारंटाइन

बड़ू में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए बाहरी राज्यों से लौटे 28 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद इन्हें होम क्वारटांइन में भेज दिया गया है. अब शनिवार से इन लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन भेज दिया जाएगा.

Report of 28 people returned from Tamil Nadu and Uttarakhand is negative
तमिलनाडू और उत्तराखंड से लौटे 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : May 23, 2020, 9:06 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:09 AM IST

हमीरपुर: राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए बाहरी राज्यों से लौटे 28 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद इन्हें होम क्वारटांइन में भेज दिया गया है.

उप-मंडलाधिकारी हमीरपुर डॉ. चरंजी लाल ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व तमिलनाडु एवं उत्तराखंड से वापस हमीरपुर लौटे 28 लोगों को बड़ू में क्वारंटाइन किया गया था. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. स्वास्थ्य विभाग से इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब शनिवार से इन लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन भेज दिया जाएगा. इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की विशेष बसों की सेवाएं ली गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को घर में क्वारंटाइन नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि जिला में 5 उपमंडल हैं. इन उपमंडल स्तर पर ही लोगों को क्वारंटाइन सेंटर्स पर रखने की व्यवस्था की गई है. हमीरपुर, सुजानपुर, बड़सर भोरंज और नादौन में व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है उन्हें घर भेजा जा रहा है.

बता दें कि हमीरपुर में अब तक सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. भोटा आरसीएच को कोविड-19 डेडिकेटेड सेंटर में तबदील किया गया है. जिला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 61 हो गया है, जबकि 56 मरीज एक्टिव हो गए हैं. 4 लोगों का सफल उपचार हो चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि हिमाचल में में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 200 के करीब पहुंचने वाली है. हिमाचल में अब तक तीन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details