हमीरपुर:धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में भर्ती अनुबंध को ताक पर रखकर बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती और जमीन अधिग्रहण के मसले पर खूब प्रदर्शन हुआ. भारी बारिश के बावजूद दर्जनों गांवों के लोग इस प्रदर्शन में शमिल हुए. प्रदर्शन के दौरान (Dhaulasidh Project Hamirpur) एक तरफ नेता ने सवाल किए और अधिकारी ने जबाव दिए. सवाल जबाव के इस सिलसिले में आखिरकार असंतुष्ट लोगों ने 10 दिन का अल्टीमेटम परियोजना प्रबंधन को दिया है.
इस प्रदर्शन की अगुवाई हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष अभिषेक राणा ने की. भारी बारिश के कारण एसजेवीएन प्रबंधन के कार्यलय के भीतर ही लोगों ने प्रदर्शन किया. यहां पर कांग्रेस नेता ने अधिकारी से सवाल पूछे और अधिकारी ने जबाव दिए. जबाव से जब लोग संतुष्ट नहीं हुए तो जिन लोगों को बाहरी राज्यों से भर्ती किया गया है उन्हें 10 दिन के भीतर निकालने का अल्टीमेटम लोगों की तरफ से दिया गया है.
लोगों का स्पष्ट कहना है कि बाहरी राज्यों (Recruitment in Dhaulasidh Project) के लोगों को तुरंत निकाल कर नए सिरे से भर्ती कर योजना के प्रभावितों को नौकरी दी जाए. जमीन को सेल परचेज एक्ट की बजाए भूमि अधिग्रहण के केंद्र सरकार के कानून के तहत अधिगृहित किया जाए. स्थानीय प्रभावित युवा का कहना कि कम दामों पर जमीनें ली गई है. न जो जमीनों के उचित दाम मिले और न ही अब नौकरी दी जा रही है. स्थानीय महिला का कहना है कि उनके बच्चे बेरोजगार घर पर बैठे हैं. लोगों ने यह सोच कर सस्ते दामों में जमीन दी थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा. 10 दिन के भीतर यदि मांगे पूरी नहीं हो जाती तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.