भोरंज/हमीरपुर: केंद्र सरकार किसानों की खराब स्थिति को सुधारने के बजाए बिगाड़ने में लगी है. केंद्र सरकार ने कृषि में तीन अध्यादेश लाकर किसान विरोधी काम किए हैं. इससे देश का किसान असुरक्षित महसूस कर रहा है.
राष्ट्रीय किसान संगठन इसका देश व प्रदेश में विरोध करेगा. यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रमेश डोगरा ने जाहू में कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का किसान कृषि उत्पादकता कम होने के कारण कर्ज में डूबता जा रहा है.
सिंचाई की सुविधा पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण किसान बारिश पर निर्भर रहता है, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार इस तरफ कोई ध्यान देने के बजाए किसान विरोधी कार्य करने में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वस्तु अधिनियम 1995 में संशोधन करके किसान विरोधी काम किया है. इससे व्यापारी किसानों से अनाज खरीद कर बड़ी मात्रा में अपने पास संग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस जन विरोधी नीति के खिलाफ देशभर के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.