हमीरपुरः कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान दिहाड़ीदार और श्रमिकों को खासी समस्या पेश आ रही है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश जन जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रमेश डोगरा ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं.
डॉ. रमेश डोगरा ने उपमंडल भोरंज की सधिरयाण पंचायत में उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मजूदरों के बीच राशन वितरण किया है. इस दौरान मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे गए. उन्होंने कहा कि प्रशासन कर्फ्यू के दौरान गरीब परिवारों की मदद करके सराहनीय कार्य कर रहा है.