हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वन विभाग हमीरपुर में 5 रेंज ऑफिसर के पद लंबे समय से खाली, कर्मचारियों की कमी पड़ रही भारी

वन विभाग हमीरपुर के 5 रेंज ऑफिसर के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि ब्लॉक ऑफिसर को रेंज ऑफिसर का जिम्मा सौंपा गया है. जिला में वन विभाग के कुल 15 ब्लॉक हैं. सभी ब्लॉक में ब्लॉक ऑफिसर तो तैनात है, लेकिन रेंज अधिकारियों के पद खाली होने की वजह से फायर सीजन में कार्य प्रभावित हो रहा है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 12, 2021, 1:46 PM IST

हमीरपुरःजिला में जहां एक तरफ फायर सीजन चरम पर है. वहीं, वन महकमा हमीरपुर में कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है. वन विभाग हमीरपुर के 5 रेंज ऑफिसर के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि ब्लॉक ऑफिसर को रेंज ऑफिसर का जिम्मा सौंपा गया है.

अधिकारियों के पद खाली

जिला में वन विभाग के कुल 15 ब्लॉक हैं. सभी ब्लॉक में ब्लॉक ऑफिसर तो तैनात है, लेकिन रेंज अधिकारियों के पद खाली होने की वजह से फायर सीजन में कार्य प्रभावित हो रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

टीम की सक्रियता पहले की अपेक्षा कम

जंगलों में आग से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम ब्लॉक स्तर पर बनाई जाती हैं. हालांकि, इस बार भी इन टीम का गठन तो किया गया है, लेकिन अधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण इनकी सक्रियता पहले की अपेक्षा कहीं कम है.

ब्लॉक स्तर पर टीम गठित

डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि कुछ जगहों पर रिक्त पद होने की वजह से अतिरिक्त जिम्मा ब्लॉक ऑफिसर को दिया गया है. इसके अलावा कुछ कर्मचारी ट्रेनिंग के लिए भी गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी ब्लॉक स्तर पर टीम गठित की गई है.

आग घटनाएं पहले की से ज्यादा

गौरतलब है कि वन विभाग हमीरपुर की तरफ से फायर वाचर तैनात किए गए हैं, लेकिन इस बार आगजनी की घटनाएं जंगलों में पहले की अपेक्षा कहीं अधिक सामने आ रही है, जिससे कर्मचारियों की कमी विभाग पर भारी पड़ रही हैं. कर्मचारी ना होने की वजह से जंगलों में आग को नियंत्रित करने में भी दिक्कत पेश आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंःबड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details