शिमला: कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से नैणा देवी के विधायक रामलाल ठाकुर के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच दिल्ली में हुई मंत्रणा के बाद कांग्रेस ने रामलाल ठाकुर के नाम पर मुहर लगाई है.रामलाल ठाकुर तीन बार लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं. खबर के मुताबिक रामलाल ठाकुर पार्टी हाइकमान से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
पिछले लंबे समय से कोई भाजपा प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे पाया है तो वह सिर्फ राम लाल ठाकुर ही हैं. वर्ष 2004 में रामलाल ठाकुर बेहद ही कम मार्जिन से हार गए थे. रामलाल ठाकुर को महज 1625 मतों से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चंदेल से हार का सामना करना पड़ा था. उनके प्रत्याशी बनने से क्षेत्रवाद का संतुलन भी बनेगा. ऊना और हमीरपुर में गुटों में बंटी कांग्रेस को भी एक धारा प्रवाह में लाना कांग्रेस हाईकमान के लिए कुछ हद तक आसान हो जाएगा. इन दोनों ही जिलों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजेंद्र राणा और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का साथ रामलाल ठाकुर को मिलेगा. इसी समीकरण को साधने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने दो हार के बावजूद रामलाल ठाकुर पर विश्वास जतया है.