हमीरपुरः नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में बीजेपी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. प्रदेश के तमाम जिलों में बीजेपी लोगों को नए कानून की जानकारी दे रही है. CAA को लेकर हमीरपुर में भी बीजेपी ने रैली निकाली जिसकी अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने की.
इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित कर CAA की जानकारी दी. प्रेम कुमार धूमल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि CAA को देश में हर हाल में लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करने में कोई भी राज्य आनाकानी नहीं कर सकता. क्योंकि ये केंद्र सरकार का फैसला है और इस पर महामहिम राष्ट्रपति भी सहमति जता चुके हैं.