हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राकेश पठानिया का कांगड़ा के सियासी घटनाक्रम पर बड़ा बयान, बोले: पार्टी में नहीं है दरार

जयराम कैबिनेट में जगह मिलने के बाद हमीरपुर दौरे पर वन एवं खेल मंत्री ने कहा कि कांगड़ा में सियासी घटनाक्रम महज खबरों की ही उपज है पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में पार्टी एकजुट है और मिलकर कार्य कर रही है.

Rakesh Pathania
राकेश पठानिया

By

Published : Aug 3, 2020, 3:10 PM IST

हमीरपुर:वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांगड़ा के सियासी समीकरणों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला ही सरकार तय करता है. जयराम कैबिनेट में जगह मिलने के बाद हमीरपुर दौरे पर पहुंचे वन एवं खेल मंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की और इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांगड़ा में सियासी घटनाक्रम महज खबरों की ही उपज है पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं है.

हालांकि, वह यह बोलने से नहीं चूके कि कांगड़ा जिला राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और सरकार तय करने में अहम भूमिका निभाता है. वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा का सियासी घटनाक्रम महज खबरों की ही उपज है.

वीडियो रिपोर्ट.

कांगड़ा जिला में पार्टी एकजुट है और मिलकर कार्य कर रही है. विधायक दल की बैठक में कई विधायकों के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए थे जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही आला नेताओं को दे दी थी. उन्होंने कहा कि इस बार कांगड़ा से 11 विधायक हैं वहीं अगली बार 12 होगा.

बता दें कि शिमला में विधायक दल की बैठक में मंत्री पद की दौड़ में चल रहे कई नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया था जिसके बाद यह बात सामने आ रही थी कि इन विधायकों से पार्टी जवाब मांग सकती है. वहीं, कांगड़ा जिला में बीजेपी संगठन और सरकार में दरार किसी से छुपी नहीं है.

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का रमेश धवाला ने पिछले दिनों पार्टी के एक शीर्ष नेता पर मीडिया में सरेआम सवाल उठाए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने लिखित तौर पर मुख्यमंत्री से इसको लेकर माफी मांग ली थी लेकिन सियासी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कांगड़ा जिला में सरकार और संगठन में चल रही खटपट खुलकर सामने आ गई थी.

ये भी पढ़ें:रविवार को मंडी में कोरोना के कुल 11 मामले आए सामने, दो लोगों ने दी कोरोना को मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details