हमीरपुर:वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांगड़ा के सियासी समीकरणों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला ही सरकार तय करता है. जयराम कैबिनेट में जगह मिलने के बाद हमीरपुर दौरे पर पहुंचे वन एवं खेल मंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की और इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांगड़ा में सियासी घटनाक्रम महज खबरों की ही उपज है पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं है.
हालांकि, वह यह बोलने से नहीं चूके कि कांगड़ा जिला राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और सरकार तय करने में अहम भूमिका निभाता है. वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा का सियासी घटनाक्रम महज खबरों की ही उपज है.
कांगड़ा जिला में पार्टी एकजुट है और मिलकर कार्य कर रही है. विधायक दल की बैठक में कई विधायकों के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए थे जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही आला नेताओं को दे दी थी. उन्होंने कहा कि इस बार कांगड़ा से 11 विधायक हैं वहीं अगली बार 12 होगा.