हमीरपुर: नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya SabhaMP Sikander Kumar) का अपने गृह जिले हमीरपुर में पहली बार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनका भव्य स्वागत (Sikander Kumar reached Hamirpur) किया. राज्यसभा सांसद का प्रवेश द्वार उखली में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद भोटा, कोहली सहित अनेक स्थानों पर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
डॉ. सिकंदर कुमार का स्वागत करने वालों में भोरंज की विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा और अन्य नेता शामिल रहे. जिला के अन्य क्षेत्रों में भी नवनिर्वाचित सांसद का भव्य स्वागत किया गया.
हमीरपुर पहुंचे नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार. वहीं नवनियुक्त राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं की आशीर्वाद से आज वह इस पद पर पहुंचे हैं. जिसके लिए वह तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं.
प्रोफेसर सिकंदर ने दावा किया कि 2022 के चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा हिमाचल प्रदेश में दोबारा से (BJP mission repeat in Himachal) सत्ता हासिल करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हिमाचल में केवल 5 से 6 सीटों में ही सीमित रह जाएगी.
ये भी पढ़ें:BILASPUR: कोलडैम क्षेत्र में स्कूल के मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी, विस्थापितों की मांग भी उठी